Being fed up with his wife and family members, the young man attempted suicide
Sep 15, 2019 12:33
113
0
![पत्नी व पत्नी के परिजनों से तंग आकर युवक ने किया आत्म हत्या का प्रयास।](https://www.bundelkhandkiawaz.com/uploads/images/image_750x_5d7d397bcb583.jpg)
झाँसी के मउरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपा धमना निवासी एक युवक ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया। जिसके चलते युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।
झाँसी मऊरानीपुर कोटवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रुपा धमना निवासी लक्ष्मण पुत्र गणेश प्रसाद 29 वर्ष ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। जहा प्रार्थमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने झांसी रिफर कर दिया। परिजनों व युवक ने बताया कि उसकी पत्नी युवक के माँ बाप के साथ नही रहना चाहती है। और अगर रहने की बात करो तो झगड़ा करने को तैयार रहती है। जिसकी बजह से पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने जहर का सेवन किया।