ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में फिर एक बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मामला पशु पालन विभाग के कार्यालय के एक बाबू का है जो 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी बाबू संजीव त्रिपाठी श्योपुर कार्यालय में पदस्थ है, जिसने फरियादी से 7वां वेतनमान के एरियस की राशि निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। फरयादी ने इसकी सूचना लोकायुक्त को दी थी जिसके बाद यह छापेमार कार्रवाई की गई है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।