रिपोर्ट: लखेश्वर यादव
जांजगीर-चांपा. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई है. कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 24 मार्च को समाप्त हो गई है जबकि 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 31 मार्च को पूरी हो गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मूल्यांकन कार्य के लिए जांजगीर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जांजगीर को केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य को लेकर केंद्र में आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं.
इस बार मूल्यांकन कार्य को लेकर नया आदेश आया है. जिसके मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बोर्ड एग्जाम की कॉपी जांचनी होगी. इसके लिए केंद्र में 36 कैमरे लगाए गए हैं. स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जांजगीर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए करीब 400 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा के बाद जिलों के विभिन्न विषयों की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र तक पहुंच गई है. शुक्रवार को 108 बंडल में भर कर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाई गईं. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इस पर नजर रखने के लिए मूल्यांकन केंद्र के कमरों में 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
बिना कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
सीसीटीवी से सभी मूल्यांकन कर्ताओं की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. मूल्यांकन केंद्र में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न हो सके इसके लिए सभी मूल्यांकन कर्ताओं को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. मूल्यांकन केंद्र प्रभारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी. इसके लिए सुरक्षा के भी सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. मूल्यांकन कार्य की सीसीटीवी से निगरानी तो की जाएगी. इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश रोकने के लिए मूल्यांकनकर्ताओं को प्रवेश के लिए कार्ड भी जारी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 00:24 IST
Source link