Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradeshपाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के शाहपुर केरनी में गोलाबारी -...

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के शाहपुर केरनी में गोलाबारी – Pakistan violates ceasefire poonch shahpur kerni sector india army

  • पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार
  • भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के शाहपुर केरनी सेक्टर में मोर्टार दागे गए है. इसके अलावा छोटे हथियारों से भी फायरिंग की गई है. बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

इससे पहले 14 जून को पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर किरनी सेक्टर में ही सीजफायर तोड़ा था. इसकी चपेट में आकर एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पाकिस्तान ने गोलियों और मोर्टार से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तान को इसका भरपूर जवाब मिला.

चीन विवाद पर बोले सेनाध्यक्ष नरवणे- सीमा पर काबू में हालात, नेपाल से अच्छे रहेंगे रिश्ते

वहीं, 13 जून को जम्मू कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के भारतीय चौकियों की ओर गोलियां चलाईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का भरपूर जवाब दिया है. ये इलाका उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पड़ता है.

बारामूला जिले में 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान की सेना द्वारा ये सीजफायर उल्लंघन की दूसरी घटना थी. शुक्रवार को रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर 48 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 4 घर और एक मस्जिद भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.

कश्मीर में आतंकियों पर डबल अटैक, पुलवामा और कुलगाम में मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर

12 जून को भी पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे दो सेक्टरों की अग्रिम चौकियों और गांवों में फायरिंग की थी और संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. सेना के मुताबिक, पाकिस्तान लगभग एक सप्ताह से नियंत्रण रेखा के पास से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर रहा है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100