पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान का उनकी पार्टी के सांसद ने विरोध किया है. आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पार्टी के रूप में बीजेपी का उनके बयान से कोई लेना देना नहीं है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दिलीप घोष ने जो भी कहा है वो उनकी अपनी दिमाग की उपज है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दिलीप घोष ने जो कहा है कि वो बेहद गैर जिम्मेदराना बयान है. बता दें कि दिलीप घोष ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ ममता बनर्जी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन यूपी असम जैसे राज्यों में उन्हें गोली मारी गई थी.