बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बताए कि इस मामले में राज्य सरकार द्वारा अब तक क्या किया गया है. इस पर सरकार स्पष्टीकरण दें.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या की घटना पहली नहीं है. योगी सरकार में ऐसी घटनाएं हो रही है. यही बीजेपी पालघर की घटना का सांप्रदायिक रंग दे रही थी, अब बताए कि योगीराज में क्या हुआ. इस मामले में योगी सरकार ने अब तक क्या किया गया है.
कोरोना संकट पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सभी सांसदों और आम लोगों ने प्रधानमंत्री केअर्स फंड में योगदान दिया है. धन का उपयोग कोरोनावायरस महामारी के लिए किया जाना है. सीएजी द्वारा फंड ऑडिट करने में क्या गलत है. इसके अलावा, सरकार को सभी संबंधित विवरण वेबसाइट पर डालने चाहिए.
लॉकडाउन पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्रियों ने सरकार से एग्जिट प्लान के बारे में पूछा है. राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन से केवल कोरोना रूकेगा. सरकार के पास 3 मई के बाद का क्या रोडमैप है? भारत जवाब चाहता है. उम्मीद है कि पीएम मोदी राष्ट्र का नेतृत्व करें और देश के सामने स्पष्ट रोडमैप रखें.