Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar Pradeshपीएम केअर्स फंड को चैरिटी देंगे साजिद नाडियाडवाला, कंपनी के कर्मचारियों को...

पीएम केअर्स फंड को चैरिटी देंगे साजिद नाडियाडवाला, कंपनी के कर्मचारियों को भी मिलेगा बोनस – Sajid nadiadwala announces bonus employees said to contribute various relief funds tmov

कोरोना वायरस के प्रभाव से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. देश में लॉकडाउन के चलते सभी क्वारनटीन में हैं. मगर देश के कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस लॉकडाउन के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री इस कठिन समय में गरीबों की मदद को आगे आई है. फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है. फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपनी कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के 400 कर्मचारियों को बोनस देने की बात कही है. इसमें डेली वेजेस वर्कर्स शामिल हैं. इसी के साथ प्रोड्यूसर ने इस बात का भी ऐलान किया है कि वे पीएम केअर्स फंड और चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड को भी चैरिटी देंगे.

महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं आई थी रामानंद सागर की रामायण, बताई वजह

जिस एक्ट्रेस ने दी फिल्म में बॉन्ड को टक्कर, 94 साल में हुआ निधन

साजिद की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट में काम कर रहे सभी वर्कर्स को 10,000 रुपए की फाइनेंशियल एड के साथ बोनस भी दिया जाएगा. नाडियाडवाला ने कहा- हमने अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. ताकि वे खुद के साथ-साथ दूसरों की मदद भी कर सकें. एक नागरिक होने के नाते मैं अपनी इस जिम्मेदारी का पालन कर रहा हूं. इसी के साथ मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि NGE में काम करने वाले सभी कर्मचारी पीएम केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड में चैरिटी देंगे.

आशा भोसले का लोगों को संदेश

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने लोगों से इस बात की अपील की थी कि वे कुछ नहीं तो कम से कम 100 रुपए पीएम केयर फंड में डालें. अगर 130 करोड़ देशवासी ऐसा करेंगे तो ये रकम काफी ज्यादा हो जाएगी और इससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100