रायपुर में तेज से बढ़ रहे पीलिया के मरीज.
पीलिया (Jaundice) के बढ़ते आंकड़ों के बीच सड़क की खुदाई कार्य पाइप लाइन (Pipe Line) बदलने का काम जारी है. साथ ही फिल्टर प्लांट (Filter Plant) के दो इंजीनियरों को शोकॉज नोटिस भी दिया गया है.
एक सप्ताह के भीतर रायपुर में 24256 मीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बदली गई है. साथ ही 440 नल कनेक्शन शिफ्ट किए गए हैं. प्रभावित इलाकों में नल कनेक्शन शिफ्ट करने का काम अब भी जारी है. रायपुर के कई इलाकों में पुरानी पाइप लाइन बिछी हुई थी. साथ ही कई पाइपलाइन नालियों के भीतर से भी गई हुई थी. इस वजह से दूषित पानी नलों के जरिए लोगों केे घरों तक पहुंच रहा था. दूषित पानी को ही शहर में पीलिया फैलने की मुख्य वजह बताई जा रही है.
लगातार बढ़ रहे मरीज
इधर, राजधानी में बढ़ते पीलिया संक्रमण को लेकर ली गई बैठक में महापौर का गुस्सा अधिकारियों पर फूट पड़ा. बैठक के बाद मेयर ने फिल्टर प्लांट में लापरवाही बरतने वाले दो इंजीनियरों को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया. महापौर एजाज ढेबर ने न्यूज़ 18 को बताया कि पीलिया केवल पानी से ही नहीं बल्कि दूषित भोजन से भी फैल रहा है. जिन क्षेत्रों में पीलिया की शिकायत मिली है सभी क्षेत्रों में निगम की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है. उन क्षेत्रों में में पाइपलाइन बदली गई है पानी की अलग से व्यवस्था कराई जा रही है.
दो इंजीनियरों को शोकॉज नोटिस भी दिया गया है.
वहीं, फिल्टर प्लांट में फिल्टर बेड को भी बदलने का कार्य किया गया है. महापौर ने 2 से 3 दिनों के भीतर ही शहर में पीलिया से काबू पाने की बात कही है. वहीं ये भी बनाया कि शहर के 116 मोहल्ले में 352000 से ज्यादा क्लोरीन की गोली बांटी गई है. प्रभावित इलाकों में छह जगह स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=g7C4yz7E-Ao
ये भी पढ़ें:
रायपुर नगर निगम की ‘गांधीगिरी’, पहले काटा चालान फिर दिया लोगों को मास्क
Corona Warrior: जब 3 साल की बच्ची तोतली आवाज में मंत्री से बोली ‘मेला गुल्लक ले लो…..’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 1:04 PM IST