16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं करेंगे. अरविंद केजरीवाल की नई सरकार में सभी पुराने मंत्री रिपीट किए जाएंगे. ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार के पुराने सातों मंत्री एक बार फिर शपथ ले सकते हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जिस सरकार के काम पर हम दोबारा जीत के आए हैं. उन्हीं लोगों को दोबारा मंत्री बनाया जाना चाहिए.