Thursday, December 26, 2024
HomestatesUttar Pradeshपुलिस अफसरों से मिलीं जामिया VC नजमा अख्तर, कहा- दर्ज करें FIR...

पुलिस अफसरों से मिलीं जामिया VC नजमा अख्तर, कहा- दर्ज करें FIR – Jamia vc meet delhi cp special commissioner crime sti forcefully entering campus

  • पुलिस अफसरों से मिलीं जामिया मिलिया इस्लामिया की वीसी
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय को हालात से अवगत कराया

जामिया मिलिया इस्लामिया की वीसी नजमा अख्तर मंगलवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से मिलीं. सू्त्रों ने बताया कि वीसी ने मंगलवार सुबह सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, स्पेशल कमिश्नर क्राइम SIT प्रवीर रंजन और ज्वॉइंट सीपी साउथ देवेश श्रीवास्तव से मिल कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा.

उन्होंने जामिया कैम्पस में पुलिस के दाखिल होने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यूनिवर्सिटी चलाने में मुश्किल हो रही है. इसलिए FIR दर्ज करें.

इसके अलावा जामिया की वीसी मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस बैठक में जामिया में चल रही छात्रों की हड़ताल व छात्रों की मांगों के बारे में कुलपति ने अधिकारियों को अवगत कराया. नजमा अख्तर ने इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में दिल्ली पुलिस के जबरन घुस आने का मुद्दा भी उठाया.

ये भी पढ़ें: छात्रों के प्रदर्शन के चलते Jamia Millia ने रद्द किया सेमेस्टर एग्जाम

जामिया मिलिया इस्लामिया के हालात की जानकारी लेने के लिए हुई इस बैठक के दौरान मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ अधिकारी एवं सचिव अमित खरे स्वयं मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान नजमा अख्तर ने बताया कि छात्रों के विरोध को देखते हुए जामिया विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. कुलपति ने मंत्रालय के सचिव अमित खरे को बताया कि छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय परिसर में घुसने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाए.

वीसी के मुताबिक, 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस बिना अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में घुसी और यहां छात्रों को उसने बुरी तरह पीटा. इस दौरान जामिया की लाइब्रेरी में आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में सोमवार सुबह जामिया के सैकड़ों छात्रों ने वीसी का घेराव किया. छात्रों ने वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें: जामिया VC ने मानी छात्रों की मांगें, पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार

गुस्साए छात्रों ने कई घंटे तक कुलपति के दफ्तर का घेराव किया. सैकड़ों छात्रों की भीड़ इस दौरान कुलपति व दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करती रही. छात्रों का कहना था कि जामिया प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई जा रही है. छात्रों के बढ़ते दबाव के बाद जामिया प्रशासन ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मुद्दा उठाया.

अख्तर का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. कुलपति के मुताबिक 15 दिसंबर की रात हुई कार्रवाई की पहली शिकायत जामिया नगर पुलिस स्टेशन में दी गई. इसके बाद डीसीपी फिर संयुक्त पुलिस आयुक्त को जामिया प्रशासन ने पत्र लिखा. क्राइम ब्रांच से भी मामले की शिकायत की गई. उसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी जामिया में पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई की शिकायत दी गई. लेकिन अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का एक विशेष जांच दल मंगलवार को जामिया विश्वविद्यालय पहुंचा. मानवाधिकार आयोग के दल ने पुलिस कार्रवाई में जख्मी छात्रों के बयान दर्ज किए हैं. मानवाधिकार आयोग दल के मुताबिक, बयान दर्ज करने की यह प्रक्रिया अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100