Saturday, March 15, 2025
HomestatesUttar Pradeshपूर्वी दिल्ली के DCP दफ्तर में कोरोना का खौफ, ऐसे बरती जा...

पूर्वी दिल्ली के DCP दफ्तर में कोरोना का खौफ, ऐसे बरती जा रही सावधानी – East delhi dcp office police personnel coronavirus outbreak fear precaution sanitizer mask

  • सैनिटाइजर से हाथ धुलवाने के बाद कर रहे मुलाकात
  • भारत में कोरोना वायरस के 31 मामलों की हुई पुष्टि

दुनिया को दहशत में डालने वाला कोरोना वायरस हिंदुस्तान में भी दाखिल हो चुका है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वायरस का खौफ है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दफ्तर में भी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है.

कोरोना वायरस के डर से दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान दफ्तर में शिकायतकर्ताओं से मिलने से बचते नजर आ रहे हैं. अगर किसी शिकायतकर्ता से मुलाकात करनी ही पड़ती है, तो पहले बाकायदा उसका सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया जाता है. इसके बाद पुलिस कर्मी और अधिकारी उससे मुलाकात करते हैं.

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में डीसीपी दफ्तर के अंदर पुलिस वाले डर में जीने को मजबूर हैं. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह ने दफ्तर में करीब 400 से ज्यादा मास्क और सैनिटाइजर दिए हैं. यहां आने-जाने वालों से बात करने से पहले बाकायदा उनका हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाया जा रहा है. इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता की समस्या सुनने के दौरान उससे दूरी बनाकर रखी जाती है.

पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आया, जिसके चलते पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ है. सैकड़ों की तादाद में लोग डीसीपी दफ्तर अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग ब्रांच में अधिकारी से मिलने आते हैं.

यह भी पढ़ें: बेल्जियम में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रसेल्स दौरा टला

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत समेत कई देशों में पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी दिनोंदिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना वायरस जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे घर-घर में दहशत महसूस की जाने लगी है. दिल्ली में पांचवी तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. गाजियाबाद में भी कई स्कूलों में मौजूदा सत्र के लिए पांचवी तक की छुट्टी कर दी गई है. भारत में कोरोना वायरस को लेकर दहशत जरूर है, लेकिन सरकार और डॉक्टर भी लगातार सलाह दे रहे हैं कि इससे डरने की जरूरत नहीं है. सावधान और एहतियात बरतते हुए इससे डटकर मुकाबला किया जा सकता है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k