देशभर में हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों की याद और सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा दी थी। आज पूरा देश प्रदूषण के बढ़ते असर को कम करने के लिए कोई ठोस उपाय ढूंढ रहा है। ऐसे में प्रदूषण के असर को कम करने के लिए वैज्ञानिकों ने लोगों को अपने घर में कुछ खास तरह के पौधे लगाने की सलाह दी है। आइए आज इस मौके पर जानते हैं आखिर कौन से हैं वो पौधे जिन्हें घर पर लगाने से न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि आप प्रदूषण के असर से भी बचे रहेंगे।
बैम्बू पॉम – वैज्ञानिकों की मानें तो यह पौधा घर में फॉर्मेल्डिहाईड जैसी जहरीली गैस को सोख लेता है। इसके साथ ही यह पौधा प्राकृतिक रूप से नमी के अवशोषक के रूप में भी कार्य करता है। जो कि घरों में मौजूद नमी को दूर करता है।
स्नेक प्लांट – यह पौधा घर के अंदर मौजूद जहरीली गैसों नाइट्रोजन ऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाईड को सोखता है।
अरेका पॉम – यह पौधा वायु को शुद्ध करने वाला सर्वोत्तम पौधों की श्रेणी में आता है। इसको घर के अंदर व आसपास लगाने से कमरों के अंदर की वायु शुद्ध होती रहती है।
स्पाइडर पॉम – यह पौधा वायु में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य विषाक्त पदार्थों या अशुद्धियों को दूर करता है। घरों के अंदर की आबोहवा को शुद्ध रखने में अग्रणी पौधा है। यहीं नहीं यह पौधा हवा से फॉर्मेल्डिहाइड जैसी जहरीली गैस को हटाने में सबसे उपयुक्त है।
पीस लिली – हरे रंग की पत्तियों वाले पीस लिली पौधे को को ‘क्लीन-ऑल भी कहा जा सकता है। इसमें सफेद फूल भी खिलते हैं। इन्हें अक्सर बाथरूम या कपड़े धोने के कमरे(लॉन्ड्री रूम) में रखा जाता है। यह पौधा फॉर्मेल्डिहाइड व ट्राईकोरोथिलीन जैसी जहरीली गैसों को हटाने के लिए जाना जाता है।