Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar Pradeshप्रवासी मजदूरों के बगैर ठप हुए मुंबई के कारखाने, काम करने को...

प्रवासी मजदूरों के बगैर ठप हुए मुंबई के कारखाने, काम करने को नहीं मिल रहे लोग – Maharashtra open hit hard no labour migrant worker business affected

  • मुंबई को एहसास हुआ मजदूरों की कमी का
  • कारखाने में काम करने के लिए मजदूर नहीं
  • टिकट देने पर भी आने को राजी नहीं मजदूर

महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों की दुखद वापसी का असर अब वहां के उद्योगों पर दिखने लगा है. अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद महाराष्ट्र के उद्योग धंधे अब आहिस्ता-आहिस्ता शुरू होने लगे हैं. कारखानों और फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सभी चीजों की मौजूदगी है, अगर वहां कोई नहीं मौजूद है तो वो है मजदूर. जिनके पसीने के दम पर कारखाने चलते थे. लिहाजा उद्योगों के शुरू होने के बावजूद वहां सन्नाटा छाया हुआ है.

मुंबई में आजतक की टीम ऐसे ही दो कारखानों का जायजा लेने पहुंची. जिसमें एक लार्ज स्केल इंडस्ट्री थी तो दूसरी स्मॉल स्केल इंडस्ट्री.

मुंबई के औद्योगिक इलाकों में सामान्य दिनों में चहलकदमी हुआ करती है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद खुले इन इलाकों में अब इक्के-दुक्के लोग ही दिखाई देते हैं.

जगजीत सिंह एन एस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. उनका एक लघु उद्योग इंजीनियरिंग इंडस्ट्री है. आम तौर पर उनके कारखाने में 25 मजदूर काम करते हैं, लेकिन अभी उनके यहां मात्र 4 लोग काम करते हैं. क्योंकि सारे मजदूर लॉकडाउन के दौरान घर चले गए.

अभी नहीं लौटना चाहते हैं मजदूर

जगजीत सिंह कहते हैं, “ज्यादातर मजदूर घर चले गए हैं, हमने उन्हें तीन महीने की तनख्वाह दी, लेकिन वे लोग बहुत डरे हुए थे. मैं उनसे लगातार फोन पर बात करता रहता हूं, वे आना भी चाहते हैं, लेकिन अभी नहीं. उनका कहना है कि एक बार जब मुंबई से कोरोना वायरस खत्म हो जाए तो वे जरूर आएंगे. अभी जो मजदूर काम कर रहे हैं उनके लिए मेरे घर से खाना आता है, मैं अपनी गाड़ी से उन्हें फैक्ट्री लाता हूं और घर छोड़ता हूं. हमारा धंधा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, सिर्फ 30 प्रतिशत बिजनेस हो रहा है. मैं तो उनका ट्रेन का टिकट भी बनवाने को तैयार हूं, लेकिन वे अभी नहीं आना चाहते हैं.”

thumbnail_img20200609161432_061020040859.jpg

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इसके बाद हम ठाणे के प्रसिद्ध प्रशांत कॉनर्र फूड फैक्ट्री पहुंचे. यहां मिठाइयां बनती हैं. ये एक लार्ज स्केल इंडस्ट्री है. इनके 6 आउटलेट हैं. कुछ ही दिन पहले इनकी दुकानें फिर से खुली हैं, लेकिन इनके पास मजदूरों की जबर्दस्त किल्लत है.

100 की बजाय 10 मजूदरों में चलाना पड़ रहा है काम

मैन्युफेक्चरिंग यूनिट में जब आजतक की टीम गई तो यहां पूरी यूनिट खाली-खाली सी दिखी. यहां एक यूनिट में सामान्य दिन में 100 मजदूर काम करते हैं, लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो मात्र 10 मजदूर काम कर रहे थे. बाकी सभी मजदूर इस वक्त नौकरी छोड़ कर चले गए हैं.

thumbnail_img20200609161010_061020041005.jpg

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

600 मजदूर करते थे काम अब 100 बचे

प्रशांत कॉनर्र फूड फूड फैक्ट्री के मालिक प्रशांत सकपाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद काफी चीजें बदली हैं. मजदूरों की कमी सबसे बड़ी समस्या है. मेरी फैक्ट्री में लगभग 600 मजदूर काम करते थे, अब मुश्किल से 100 बचे हैं, उन्हीं के भरोसे काम हो रहा है. जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो मैंने इन मजदूरों को गांव भिजवाया. अब वे वापस नहीं आना चाहते हैं. अभी सिर्फ 10 से 20 फीसदी बिजनेस हो पा रहा है. उम्मीद है कि चीजें ठीक होंगी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100