भीमा कोरेगांव केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है. इसको लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की तारीफ की है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘भीमा कोरेगांव मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भेजने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देता हूं. शरद पवार इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि एनआईए की जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी.’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मैं आपको (शिवसेना) को चुनौती देता हूं कि अगर आप इतने आश्वस्त हैं तो फिर से चुनाव लड़ें. चुनाव में बीजेपी अकेले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को हराएगी.’