रायपुर: प्रदेश का इकलौता पत्रकारिता विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप है कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई है। इसी मामले को लेकर सीबीआई जांच के आदेश जारी किए गए हैं।गौरतलब है कि बीते दिनों भी सूत्रों के हवाले खबर आई थी कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती में भारी गड़बड़ी की गई है। प्रबंधन पर आरोप था कि अतिथि शिक्षकों के लिए निकाले गए विज्ञापन में रिक्त पदों की संख्या नहीं दी गई है। वहीं चहेतों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया था।