सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोग एक महिला से बुरी तरह मार-पीट करते हुए और एक लड़की को जबरन साथ ले जाते देखे जा सकते है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है जहां हिंदू महिलाओं को जबरन उठाकर ले जाया जा रहा है.
एक फेसबुक यूजर ‘योगेश यादव ’ ने इस वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं को उनके बच्चों के सामने मां बहनों को जबरदस्ती उठाकर लेजाया जा रहा है सभी हिन्दू इसको शेयर करें ताकि दुनिया को और उन हिन्दुओ को पता चल सके जो NRC और CAA का विरोध कर रहे ह और कांग्रेश का साथ दे रहे है”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
यह वीडियो फेसबुक पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है. यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि राजस्थान के जोधपुर का है.
हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए InVID टूल की मदद से वीडियो को रिवर्स सर्च किया. रिवर्स सर्च के साथ कुछ कीवर्ड्स डालने पर हमें वायरल वीडियो के साथ DNA की एक खबर मिली जो 25 सितंबर 2017 को प्रकाशित की गई थी. इस खबर के मुताबिक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसकी मां से मार-पीट का वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान में पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमद खान नाम के शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी शौकत से करवाई थी. लड़की की मां चाहती थी कि 18 साल पूरा होने के बाद ही लड़की शौकत के साथ जाए, लेकिन 11 सितंबर को शौकत लड़की के घर पहुंच कर उसे जबरन ले जाने लगा. उसकी मां के रोकने पर शौकत और उसके दोस्त ने उनसे मार-पीट की. उसी दौरान ये वायरल वीडियो शूट किया गया था.
राजस्थान पत्रिका ने भी लड़की के अपहरण और उसकी मां से मार-पीट की खबर 24 सितंबर 2017 को प्रकाशित की थी.https://www.youtube.com/watch?v=XCWKmnbkG0A
ये वीडियो पिछले साल भी भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ था. इस पर Boomlive ने फैक्ट चेक स्टोरी भी की थी.
हालांकि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के हवाले से खबरें आती रही हैं. जुलाई, 2019 में पाकिस्तान में दो नाबालिग बहनों का एक मामला काफी चर्चित हुआ था. एबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, उनका अपहरण करके धर्मपरिवर्तन कराया गया और दो शादीशुदा पुरुषों से उनकी शादी करा दी गई. हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक डेंटल कॉलेज की छात्रा अमृता चंदानी के हॉस्टल में मृत पाए जाने का मामला सामने आया था. इकोनॉमिट टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, बाद में पता चला कि उसका रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. लेकिन वायरल हो रहा ये वीडियो का पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्यचार का नहीं, बल्कि राजस्थान का है.