जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की समस्या का किया स्थाई समाधान
ललितपुर । अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितंबर से कक्षाएं संचालित होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 06 सितम्बर को अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। प्रधानाचार्य द्वारा बताया कि वर्तमान में विद्यालय में अस्थायी रुप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जो अधिकतर बाधित रहती है, जिससे कक्षाएं संचालित होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। जिस पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विद्युत/यात्रिंक खण्ड, लोक निर्माण विभाग, झांसी द्वारा छात्रावास में इन्वर्टर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए, जिसके लिए खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से धनराशि अवमुक्त की जाएगी। *जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी। खनिज न्यास निधि की प्रबंध समिति की बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत/यात्रिंक खण्ड, लोक निर्माण विभाग, झांसी द्वारा मु0 7.03 लाख की धनराशि का आंकलन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो सर्वसम्मति से पारित किया गया।