ग्वालियर। शहर में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिसके अन्तर्गत बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्वालियर के करीब 910 घरों की चेकिंग की गई, चेकिंग में 669 घरों में बिजली चोरी होती पाई गई। पूरे मामले में 166 लोगों पर विद्युत अधिनियम की धारा 134 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज लिया गया है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 18 टीमों ने हजीरा, मुरार, लधेड़ी, गोल, पहाड़िया, लक्ष्मी गंज, ठाठीपुर, आदित्यपुरम सहित कई मोहल्लों में चेकिंग की। जहां लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। चेकिंग के दौरान बिजली कंपनी की टीमों ने कुल 134 हीटर व काफी संख्या में तार भी जब्त किया है।