- पॉलीथिन में था बम, विस्फोट होने से तीन बच्चे घायल
- गंभीर हालत में डॉक्टरों ने बच्चों को पटना किया रेफर
पंजाब के तरनतारन में पटाखों के जबरदस्त विस्फोट की घटना में 2 लोगों की मौत और 11 लोगों के घायल होने की घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि बिहार में भी बम धमाके की घटना हो गई. बिहार के समस्तीपुर जिले में पॉलीथिन में रखे बम के विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गए.
तीनों बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, जबकि एक का उपचार वहीं चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पंजाबः नगर कीर्तन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्लास्ट, लोगों के उड़े चीथड़े
घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर गांव के जोकिया चौर की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में जानकारी ली और जांच शुरू कर दी. रोसड़ा के डीएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. घायल बच्चों के परिजनों के अनुसार तीनों ही बकरी चराने निकले थे. इस दौरान खेत में एक पॉलीथिन में कुछ पड़ा हुआ था. बच्चों ने उसे खिलौना समझकर उठा लिया. बच्चों ने देखकर पॉलीथिन फेंक दी. पॉलिथीन के जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ. इससे तीनों घायल होकर वहीं गिर गए. घायलों में एक बच्ची भी है.
ये भी पढ़ें- तरनतारन ब्लास्टः केमिकल से बने थे पटाखे, दो किमी दूर तक सुनाई दिया धमाका
जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घायल तीनों बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए तत्काल हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से दो को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल बच्चों की पहचान दिनेश रजक के 12 साल के बेटे अंकुश कुमार, कूसो महतो के 10 साल के बेटे आदित्य कुमार और अनिल रजक की 12 साल की बेटी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पुलवामा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा के डीएसपी ने भी मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि एक पॉलीथिन में दो-तीन डब्बे थे जिसमें बारूद के अंश हैं. उन्होंने कहा कि वह देखने से देसी बम लग रहा है. डीएसपी ने कहा कि कोई बम बना कर वहां रखा होगा, जिसको बच्चे लेकर आ रहे होंगे. उन्होंने अंदेशा जताया कि बच्चों के लेकर आने के दौरान यह गिर गया होगा और विस्फोट हुआ. डीएसपी ने कहा कि जिस बच्चे के हाथ में पॉलीथिन थी, वो ज्यादा घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि बम वहां कैसे आया. डीएसपी ने जल्द ही बम बनाने वाले की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.