ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह के निर्देशानुसार जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में 10 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें श्रीमती राज किरन पत्नी लव प्रताप, श्रीमती पूनम पत्नी विक्की, श्रीमती वर्शा सेन पत्नी विवेक, श्रीमती गिरजा देवी पत्नी आकाश, श्रीमती सरोज पत्नी शकर, श्रीमती रविता पत्नी नरेश, श्रीमती पल्लवी पत्नी संदीप, श्रीमती षोभा पत्नी राजकुमार, श्रीमती आरती पत्नी अमर सिंह, श्रीमती रश्मि पत्नी बलराम, आदि नवजात कन्याओं व उनके परिवारजनो को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया ।इस मौक़े पर डा0 द्विजेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर, डा0 राजेन्द्र प्रसाद मुख्य चिकित्साअधीक्षक, डा0 रूद्र बुन्देला जिला परामर्श राश्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डा0 मीनाक्षी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय, डा0 सौरभ सक्सैना डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, श्रीमती अर्चना सक्सैना बाल कल्याण समिति, अधिवक्ता श्रीमती संगीता जयसवाल, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सुधीर त्रिवाठी, महिला चिकित्सालय मैनेजर नन्दलाल सिंह, स्टाफ नर्स श्रीमती संगीता सिंह, आदि उपस्थित रही।