भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में भोपाल ATS और IB की टीम ने महाराष्ट्र के
नादेड़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी डॉ सैय्यद अब्दुल रहमान खान ने ही साध्वी को केमिकल वाला खत लिखा था, जिससे उन्हें स्किन इंफेक्शन हो गया था। प्रज्ञा ठाकुर ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी। उर्दू में लिखे पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रज्ञा के फोटो पर क्रॉस किया गया था।