भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बंगले पहुँचा उर्दू में लिखा संदिग्ध लेटर लेटर के साथ पाउडर भी मिला FSL की टीम जांच में जुटी पुलिस अधिकारी मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा ये साजिश रची जा रही है मेरी जान को खतरा है लेटर में मेरे फोटो के आगे क्रॉस लगा है पहले भी मुझे धमकी और धमकी भरे लेटर मिल चुके हैं मैंने पुलिस से कई बार शिकायत की थी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती