Saturday, December 21, 2024
HomestatesChhattisgarhभांजे ने यहां...मामा को ही लगा दिया चूना, UPI आईडी से अकाउंट...

भांजे ने यहां…मामा को ही लगा दिया चूना, UPI आईडी से अकाउंट खाली कर फरार

रामकुमार नायक/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कहावत है…”मामा भांजे के बीच प्यार कभी कम नहीं होता और जब मामा साथ हो तो भांजे को गम नहीं होता”. लेकिन इस बार भांजे ने मामा को गम दे दिया. गम इतना की मामा ने भांजे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इसमें एक भांजे ने अपने शिक्षक मामा के अकाउंट से UPI के जरिए 8 लाख से अधिक रुपये उड़ा दिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने गौरेला थाने में भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी भांजा फरार है.

घर बनाने के लिए लिया था लोन
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र सारबहरा कुर्रीपारा का है. कुर्रीपारा के हेमंत कुमार तिवारी एक सहायक शिक्षक हैं. उन्होंने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भांजे अनुराग मिश्रा ने उनके साथ ठगी की है. दरअसल, जनवरी 2023 में घर बनवाने के लिए हेमंत ने लगभग 10 लाख 57 हजार रुपये का लोन लिया था. इस बात की जानकारी हेमंत ने अपने भांजे अनुराग को दी थी. अनुराग जनवरी माह से हेमंत के साथ उनके घर रहने आया था. अनुराग को पता था कि हेमंत के अकाउंट में कितना पैसा है.

UPI के जरिए खाली कर दिया अकाउंट
हेमंत ने आरोप लगाया है कि उसके भांजे अनुराग ने उसके फोन पर फर्जी UPI ID बनाकर रुपये गायब किए हैं. फर्जी UPI ID बनाकर उसने कुल 8 लाख 81 हजार 730 रुपये अकाउंट से गायब कर दिए. आरोपी भांजा मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम कोटमा का रहने वाला है.

केस की जानकारी पर हुआ फरार
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि पीड़ित के लिखित शिकायत पर आरोपी अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शिकायत दर्ज होने की जानकारी के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी भांजे की तलाश में जुटी हुई है.

Tags: Chhattisgarh news, Fraud case, Online fraud, Upi


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100