अशोकनगर: भाजपा सांसद केपी यादव की मुसीबतें लगातार बढ़ रही है। जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने के बाद अब केपी यादव और उनके बेटे सार्थक यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल अशोकनगर कोतवाली में उनके खिलाफ जीरो पर अपराध कायम किया गया है। बता दें कि सांसद केपी यादव पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जति प्रमाण पत्र बनवाया था। मामले में जांच के बाद मुंगावली एसडीएम ने केपी यादव और उनक बेटे का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया था।एसडीएम ने रद्द किया था जाति प्रमाण पत्र
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव के चुनावी मैदान में कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर चर्चा में आए केपी यादव और उनके बेटे सार्थक यादव का जाति प्रमाण पत्र मुंगावली एसडीएम ने रद्द कर दिया था। मामले में मुंगावली से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह यादव शिकायत की करते हुए कहा था कि केपी यादव ने साल 2014 में दिसंबर माह में पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र हासिल किया था। वहीं, उनके बेटे ने साल 2019 जुलाई में जाति प्रमाण पत्र हासिल किया था। बृजेंद्र सिंह ने अपने शिकायत में यह भी कहा था कि केपी यादव ने अपने शपथ पत्र में 5 लाख रुपए से कम दर्शाया है, जबकि उनकी वास्तविक आय से कहीं ज्यादा है। उन्होंने अपनी आय 8 लाख रुपए कम दिखाई थी।