Saturday, March 15, 2025
HomestatesChhattisgarhमंत्री कवासी लखमा बोले- 3 मई तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, जल्दबाजी...

मंत्री कवासी लखमा बोले- 3 मई तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, जल्दबाजी में नहीं होगा कोई फैसला, Minister Kawasi Lakhma said liquor shops will be closed till May 3 no decision in a hurry | raipur – News in Hindi

मंत्री कवासी लखमा बोले- 3 मई तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, जल्दबाजी में नहीं होगा कोई फैसला

शराब दुकानों को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बड़ा बयान दिया है. (फाइल फोटो)

मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)) का कहना है कि 4 मई को चर्चा करके के बाद फैसला लिया जाएगा.

रायपुर. छत्तीसगढ़  के शराब प्रेमियों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा बयान आया है. सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने न्यूज 18 से चर्चा के दौरान कहा कि सूबे की शराब दुकानें (Liquor Shop) 3 मई तक बंद रखी गई है. सरकार का रुख साफ करते हुए कैबिनेट मंत्री लखमा ने कहा कि सरकरा शराब दुकानों के लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी. मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि 4 मई को चर्चा करके के बाद फैसला लिया जाएगा.

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी देशी-विदेशी मंदिरा दुकानों को 28 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था. फिर राज्य सरकार ने ये समय सीमा अब 3 मई तक बढ़ा दी थी. दुकानों के साथ ही गोदामों सहित देशी मंदिरा के मद्य भण्डागारों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया था. गौरतलब है कि प्रदेश में शराब की दुकानें 19 मार्च से बंद हैं.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

सूबे की राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र के इस फैसला पर सवाल उठाया है. मंत्री चौबे ने कहा कि रायपुर प्रदेश की राजधानी है.  रायपुर को रेड जोन में रखने से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी.मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) से टेलीफोन चर्चा की है. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से राजधानी रायपुर को रोड जोन से बाहर करने का अनुरोध किया है. सरकार का कहना है कि राजधानी में केवल एक ही मरीज है. इसलिए रायपुर को रेड जोन से बाहर करने पर विचार करना चाहिए. सीएम भूपेश बघेल ने खुद इस बात की जानकारी अपने एक ट्वीट में दिया है.

ये भी पढ़ें: 

लॉकडाउन में हाईटेक हुई रविशंकर यूनिवर्सिटी, इस पोर्टल से होगी पढ़ाई, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

CM भूपेश बघेल की केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से चर्चा, रेड जोन से इस शहर को हटाने का अनुरोध 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 3:19 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k