मंत्री श्री पांसे का दौरा कार्यक्रम
भोपाल : मंगलवार, फरवरी 18, 2020, 16:42 IST
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 19 से 27 फरवरी तक बैतूल, छिन्दवाड़ा और सिवनी जिले के दौरे पर रहेंगे। इसी बीच 26 फरवरी को श्री पांसे छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 19 फरवरी को बैतूल और मुलताई में शिवाजी जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 20-21 फरवरी को छिन्दवाड़ा में मुख्यमंत्री के स्थानीय कार्यक्रमों में साथ रहेंगे। मुलताई में 21 फरवरी को ग्राम मालेगाँव में विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर में बैतूल में विवेकानन्द गृह निर्माण समिति के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 23 को ग्राम पारसडोह, झिरीखापा में 23 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर 24 फरवरी को मुलताई से सिवनी जायेंगे।
मंत्री श्री सुखदेव पांसे सिवनी में 25 फरवरी को नगर पालिका परिषद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे विकासखण्ड लखनादौन के ग्राम बम्होडी में ”आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ऋषभ जैन
Source link