मंत्री श्री बघेल ने अलीराजपुर में ली जिला योजना समिति की बैठक
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 13, 2020, 20:55 IST
पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने अपने प्रभार के जिला अलीराजपुर में जिला योजना समिति की बैठक ली। विधायक श्री मुकेश पटेल और सुश्री कलावती भूरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान बैठक में शामिल हुईं।
मंत्री श्री बघेल ने विभागवार निर्माण एवं विकास कार्यों तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर खराबी की सूचना मिलने पर सुधार कार्य तत्काल कराया जाये। कम्पनी की सेक्टरवार बैठकों में समिति के सदस्यों और जन-प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये। श्री बघेल ने धार्मिक पर्वों के अवसर पर बेहतर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
आनंद मोहन गुप्ता
Source link