महाभारत के एक सीन को लेकर यूजर्स जमकर उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. दरअसल, इस सीन में भीष्म पितामह के पीछे कूलर जैसी आकृति नजर आ रही थी. उस आकृति को यूजर्स कूलर समझ रहे थे. इसी कारण सोशल मीडिया पर सीन पर मीम्स बनाए जा रहे थे. लेकिन अब महाभारत के कुछ फैंस ने यह दावा किया है कि इस सीन में नजर आने वाला कूलर असल में एक पिलर है.
एक फैन ने ट्विटर पर महाभारत के उसी सीन की पूरी फोटो शेयर की है और बताया है कि वह एक पिलर है. उसने लिखा- ‘यह एक पिलर है ना कि कूलर’. फैन के इस ट्वीट के बाद दूसरे यूजर्स ने भी उसके सपोर्ट में ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो मजेदार मीम्स शेयर कर कूलर बताने वालों के मजे लिए हैं.
Its a pillar not cooler
“Cooler Behind Bhishma Pitamah in Mahabharat Reminds Netizens of Game of Thrones’ Cup Fiasco “https://t.co/Iyy6b5kwso pic.twitter.com/FlyWSvqp29
— ujjwal bhalla (@UjjwalBhalla) April 23, 2020
If someone has hidden the Cooler in the form of Pillar design then it’s way ahead of times like the Mahabharata itself.
— Irfan Khondker (@irfan_khondker) April 24, 2020
एक शख्स ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की फोटो शेयर कर कूलर बताने वाले यूजर्स पर तंज कसा है.
It’s not a cooler. It’s the design of the Pillar.#Mahabharat #bheesma pic.twitter.com/RqdcQjItRK
— Manish Iyer (@MANISH_MU) April 24, 2020
जल्दबाजी में महाभारत को एडिट करने वालों ने बैकग्राउंड पर ध्यान नहीं दिया.
भगवान कृष्ण के पीछे बस खड़ी नजर आ रही है तो भीष्म पितामह वाटर कूलर लगा कर बैठे हैं 😂😂😂@arunbothra Sir#Mahabharat #Mahabharata pic.twitter.com/WzpOGt8KzD
— 𝙑𝙞𝙫𝙚𝙠 𝙈𝙞𝙨𝙝𝙧𝙖 🇮🇳 (@vivek_mishra97) April 24, 2020
सोशल मीडिया पर कूलर के बाद पिलर वाले ये मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें दूरदर्शन पर महाभारत का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है. टीआरपी चार्ट में रामायण के अलावा महाभारत को भी अच्छी रेटिंग मिली है.