- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 678 मामले, 27 लोगों की मौत
- राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 12,974, अब तक 548 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक लगातार जारी है. यहां अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए. वहीं, इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में जहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 12,974 हो गई है, तो वहीं मरने वालों की तादाद 548 है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन होने के बावजूद रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं, राज्य में मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के आधे से ज्यादा मरीज हैं.
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 27 मौतें-
मुंबई- 21
पुणे- 4
भिवंडी- 1
नवी मुंबई- 1
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
महराष्ट्र में मुंबई सबसे ज्यादा कोरोना के कहर को झेल रहा है. मुंबई शहर में पछले 24 घंटे में कोरोना के 449 नए मामले सामने आए, तो वहीं 21 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह मुंबई में कोरोना के 8800 केस सामने आ चुके हैं. मुंबई शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 343 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में अब तक कोरोना से 2115 लोग हुए ठीक
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के लिए 1,70,139 सैंपल की जांच हो गई है. इसमें से 1,56,078 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 12,974 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है. इस तरह मराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 12,974 है. इसके अलावा इसमें 2115 ऐसे मरीज हैं जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा फिलहाल महाराष्ट्र में 1,81,382 लोग होम क्वारनटीन और 13,158 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं, मुंबई का सबसे भीड़-भाड़ वाला एरिया धारावी बुरी तरह कोरोना की चपेट में है. यहां पर दो दिनों में कोरोना वायरस के 127 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में अब तक कुल 496 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं यहां अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 40263 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 10887 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 28070 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 1306 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.