- पिछले 24 घंटे में 3390 नए मरीज सामने आए हैं
- 24 घंटे में 1632 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए
- 24 घंटे में 120 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,07,958 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 3390 नए मरीज सामने आए हैं और 1632 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50,978 पहुंच गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित आर्थिक राजधानी मुंबई है. मुंबई में कोरोना के 1039 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में 79 लोगों की मौत हुई है. अगर पूरे राज्य की बात करें तो 24 घंटे में 120 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक सरकार का कोई प्रयास कामयाब होता नजर नहीं आ रहा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच एक अहम बैठक हुई थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई का टेस्ट पॉजिटिव रेट अब बाकी महाराष्ट्र की तुलना में ज्यादा है. मई की शुरुआत में मुंबई का टेस्ट पॉजिटिव रेट 15.46 था जबकि महाराष्ट्र का 23.80 था. फिलहाल 9 जून, 2020 के आंकड़े के मुताबिक, मुंबई का टेस्ट पॉजिटिव रेट 31.7 है, जबकि बाकी महाराष्ट्र में टेस्ट पॉजिटिव रेट 27.6 है.