पुलिस ने जब सख्ती से संगीता से पूछताछ की तो वह टूट गई. संगीता ने हत्या की पीछे की जो वजह बताई, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसने पुलिस को बताया कि पति लगातार उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था. हमेशा बदसूरत कहकर ताना देता था और घर से निकल जाने को कहा करता था. घटना की रात अनंत ने पत्नी संगीता के साथ मारपीट की थी. फिर वह सोने चला गया लेकिन पत्नी ने बदले लेने की ठानी.
Source link