All the heads of the Muranipur block gathered and submitted a memorandum to the Block Development Officer to protest against the assault and the arrest against the village head woman of Sakrar in Jhansi district. In which, while warning of the closure of the development works of the village, the women head of the village protested against the assault by the police and demanded action.
Dec 6, 2019 11:09
54
0
झाँसी जिले के सकरार की ग्राम प्रधान महिला के विरुद्ध लिखे गए मुकदमे व गिरफ्तारी के साथ कि गयी मारपीट के विरोध में मउरानीपुर ब्लॉक के सभी प्रधानों ने एकत्र होकर खण्ड विकाश अधिकारी को ज्ञापन देकर दिया। जिसमें ग्राम के विकाश कार्यो को बंद करने की चेतावनी देते हुए ग्राम की महिला प्रधान के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट का विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग की।
झाँसी शुक्रवार को मऊरानीपुर खंड विकास के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम के प्रधानों ने मऊरानीपुर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सकरार की महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ लिखे गए मुकदमे तथा महिला प्रधान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के साथ मारपीट किए जाने से ग्राम के प्रधान संगठनों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके चलते प्रधान संगठन ने फैसला लिया है कि जब तक महिला ग्राम प्रधान के साथ न्याय नहीं किया जाता तब तक सभी मऊरानीपुर ब्लाक के प्रधान अपने-अपने ग्राम के विकास कार्यों को नहीं करेंगे साथ ही गौशाला में बंधी गायों को भी मुक्त कर देंगे। और ग्राम में चल रहे मनरेगा कार्य को भी बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि जब तक महिला प्रधान के साथ न्याय नहीं होता है तब तक वह किसी भी विकास कार्य में भागीदारी नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि झांसी जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की उन्हें सूचना मिली है तो वह उक्त मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखेंगे। तथा अधिकारियों की की गई तानाशाही की शिकायत भी करेंगे और अगर न्याय नहीं मिलता है तो वह आंदोलन को विवश हो जाएंगे।