माही विज और जय भानुशाली की जोड़ी से भला कौन वाकिफ नहीं होगा. दोनों साथ में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. साल 2019 के अगस्त महीने में जय और माही को एक बेटी हुई थी. बेटी का नाम तारा रखा गया था. हाल ही में तारा 6 महीने की हो गई हैं. इस बात से कपल बहुत खुश हैं और दोनों ने इंस्टाग्राम पर बेटी को शुभकामनाएं दी हैं.
तारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- तुम अब 6 महीने की हो गई हो. मुझे वो पहला क्षण याद है जब तुमने इस दुनिया में कदम रखा था. अगले ही क्षण तुम मेरी बाहों में थी. आज तुम यहां हो, काफी स्मार्ट, काफी उत्साहित, तुम दूध की बोतल पकड़ने की कोशिश करती हो. तुम इंडिपेंडेंट होने की कोशिश कर रही हो. मुझे तुम पर भरोसा है. मैं भगवान को हर दिन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे तुम्हें दिया. मुझे अपनी मम्मा बनाने के लिए शुक्रिया. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरे पास मेरा बेस्ट फ्रेंड है जो मुझे खास और प्रिय बनाता है. मेरा जीवन अब शुरू हो रहा है.
View this post on Instagram
You are 6 months old now I remember your first scream as u enter the world I remember the very second u were in my arms.and now u r here,so smart so curious grabbing ur bottle to try to be to independent I m incredibly proud of you.MY warrior these 6 months I thank god every single day for giving me you.thank u for making me ur mumma I love u.i hv a best frnd who wil make me feel special n loved. Life starts now 💕
जय ने बेबी गर्ल के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम्हारे आए 182.5 दिन हो गए हैं. मेरी प्यारी बेटी 6 महीने की हो गई है. समय बहुत जल्दी बीतता है. ऐसा लगता है कि तुम अभी कल ही पैदा हुई थी. अब मैं उस समय का इंतेजार कर रहा हूं जब तुम एक साल की हो जाओगी और मैं इस मौके को एंजॉय करूंगा. तुम्हें फिलहाल आधा बर्थडे मुबारक हो. हमेशा खुश रहो.
तो इस वजह से बेटे रवि का चेहरा नहीं दिखातीं एकता कपूर, खुल गया राज
बता दें कि इससे पहले कपल ने खुशी नाम की एक लड़की और राजवीर नाम के एक लड़के को गोत लिया था. माही और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी. जय की बात करें तो वे सा ल 2019 में सुपरस्टार सिंगर रिएलिटी शो को होस्ट करते नजर आए थे. जबकी माही विज की बात करें तो वे बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने के लिए वे गेस्ट के तौर पर पहुंची थी.