एक्टर और सुपरमॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस लॉकडाउन पीरियड में भी उन्होंने कई ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जो ना सिर्फ वायरल रहे हैं बल्कि लोगों को सोचने को भी मजबूर कर रहे हैं. एक बार फिर मिलिंद सोमन ने फैंस के साथ कुछ ऐसा ही शेयर किया है.
लकड़ी की राख से धोते थे बर्तन
मिलिंद सोमन ने ट्वीट कर बताया है कि कैसे वो पहले लकड़ियों की राख से बर्तन धोया करते थे. वो लिखते हैं- मुझे वो समय याद है जब हम हमारे दादा जी के घर लकड़ी की राख और मिट्टी से बर्तन धोया करते थे. मेरे दादाजी Haffkine Institute के डायरेक्टर रह चुके हैं, जो इंडिया के सबसे पुराने बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर में गिना जाता है. उस समय कोई बीमार नहीं पड़ता था.
I remember a time in my grandfathers house, when we used to wash our utensils with wood ash and mud from the garden. My grandfather was former Director of Haffkine Institute, one of the oldest biomedical research centers in India. Nobody was ever sick.
— Milind Usha Soman (@milindrunning) April 13, 2020
मिलिंद की ये पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई वेस्टर्न कल्चर को इस परिवर्तन के लिए जिम्मेदार बता रहा है तो कोई लोगों की बिगड़ी लाइफस्टाइल को. एक यूजर ने लिखा- हां मुझे भी याद है जब मैं बच्ची थी. लेकिन कुछ सालों से प्राकृतिक चीजों को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया जाने लगा. मुझे खुशी है कि अब फिर लोगों की सोच बदल रही है.
Yup…i remember that time as a child too. Over the years natural and organic stuff somehow became synonymous with unhygeinic. Glad to see perceptions changing now.
— Charu Pokhriyal (@Charupokhriyal) April 13, 2020
लॉकडाउन: नायक में अनिल के बॉडीडबल बने थे आरिफ, पाई-पाई के हुए मोहताज
लॉकडाउन: गोल गप्पे और बर्फी का लुत्फ उठा रहे विराट-अनुष्का, फोटो वायरल
क्या है मिलिंद की फिटनेस का राज?
वैसे बता दें कि मिलिंद सोमन एक फिटनेस फ्रीक हैं. उनके वर्कआउट वीडियो हर किसी को मोटिवेट करते हैं. कुछ दिनों पहले मिलिंद ने फैंस के साथ अपनी डाइट भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि वो बादाम और फल खाना काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा उन्हें एवोकैडो खाना भी खासा पसंद है.