Friday, December 27, 2024
HomeNation'मीरापुर में रिवॉल्वर से वोटर्स को धमका रहे SHO...' : अखिलेश यादव...

‘मीरापुर में रिवॉल्वर से वोटर्स को धमका रहे SHO…’ : अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की एक्शन की मांग | Akhilesh Yadav said



नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट पर भी वोटिंग हो रही है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO रिवॉल्वर से वोटर्स को धमका रहे है. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.”

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं, विधानसभा सीटों पर चल रही वोटिंग के बीच सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि बीजेपी हार के डर से वोटिंग के दौरान गड़बड़ियां करवा रही है. अखिलेश ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि लगता है कि उसकी इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं. अखिलेश ने कहा, ‘सुबह से पहले एजेंट बनने को लेकर दिक्कत आईं. इसके बावजूद सपा के कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ एजेंट बने. पुलिस उन्हें लगातार रोकने की कोशिश करती रही. वोटिंग के दौरान शिकायतें बढ़ रही हैं. मीरापुर विधानसभा से लेकर मिर्जापुर तक तमाम शिकायतें हैं.’ 

इससे पहले मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया. बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई. गली मोहल्ले में पुलिस फोर्स निगरानी कर रही है. 
 






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100