Sunday, February 23, 2025
HomeNationमुंबई के बांद्रा इलाके में लगी भीषण आग, 20 से 25 झोपड़ियां...

मुंबई के बांद्रा इलाके में लगी भीषण आग, 20 से 25 झोपड़ियां जलकर खाक


मुंबई :

मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई. यह आग ज्ञानेश्‍वर नगर की ओएनजीसी कॉलोनी में लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके कारण 20 से 25 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि इस हादसे में कोई भी शख्‍स घायल नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. मौके पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 20 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. उन्‍होंने बताया कि बांद्रा (पूर्व) के ज्ञानेश्वर नगर इलाके में दोपहर करीब तीन बजे यह आग लगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

अपना सामान लेकर निकले लोग

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में किसी भी व्‍यक्ति के घायल और हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के बाद मौके पर रहने वाले लोगों ने अपने जरूरी सामान लेकर निकल गए थे. 

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की छह गाड़ियां, पानी के टैंकर, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. 

साथ ही उन्‍होंने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास जारी है. इस आग को लेवल-1 की श्रेणी में रखा गया है. 

मौके पर बड़ी संख्‍या में जुटे लोग 

बांद्रा-कुर्ला कॉम्‍पलेक्‍स एक कॉरपोरेट इलाका है, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं. हालांकि जहां आग लगी है,उस ओएनजीसी कॉलोनी में ज्‍यादातर झुग्‍गी-झोपड़ियां हैं. एक बार आग लगने के बाद जल्‍द ही कई झुग्‍गी-झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गई. इस इलाके में झुग्‍गी-झोपड़ियां बहुत ही नजदीक हैं. 

आग की लपटें उठते देखकर बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर जुटे. कई लोगों को मौके पर वीडियो बनाते देखा गया. साथ ही काफी दूर से भी इस आग का धुंआ उठते देखा गया. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k