- मुंबई बाग में प्रदर्शनकारी 300 महिलाओं पर केस
- CAA-NRC के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर ‘मुंबई बाग’ में भी महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने प्रदर्शन कर रही 300 महिलाओं पर केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में भी ‘शाहीन बाग’, CAA के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाएं
इस मामले में बॉम्बे पुलिस एक्ट की कई धाराओं में महिलाओं पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल, बीएमसी की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी कि बीएमसी रोड को ब्लॉक किया गया है और बीएमसी के अधिकारी रोड की मरम्मत का काम करने में असमर्थ हैं. जिसके बाद 300 महिलाओं पर केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई बाग में महिलाओं को समर्थन देने पहुंचे अनुराग कश्यप, कही ये बात
इस मामले में बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर अलका सासने ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं प्रदर्शनकारियों को गुरुवार तक रोड खाली करने के लिए कहा था. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने रोड को खाली नहीं किया.
शाहीन बाग में प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन का मॉडल बन गया है. पिछले करीब 50 से ज्यादा दिनों से शाहीन बाग में महिलाएं नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.