मुरैना…आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा जिले में अवैध पटाखों के क्रय-विक्रय, निर्माण एवं विस्फोटक अधिनियम संबंधी प्रकरणों में पूर्व के अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया है एवं ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने, उनके विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु संपूर्ण जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है।इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को विस्फोटक अधिनियम / अवैध पटाखों संबंधी प्रकरणों के पूर्व के अपराधियों की सतत चैकिंग करने, उनकी गतिविधियों की जानकारी संकलित करने एवं आवश्यकता अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में कल दिनांक 22.10.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इस्लामपुरा क्षेत्र में अवैध पटाखा / विस्फोटक अधिनियम संबंधी प्रकरण के पूर्व अपराधी पप्पू उर्फ शोकीन पुत्र मुन्शी खांन निवासी टंच रोड इस्लामपुरा एवं इकबाल उर्फ लल्ला पुत्र मुंशी खांन निवासी इस्लामपुरा के घरों पर सघन चैकिंग की गई, (चूंकि पूर्व में उक्त अपराधियों के विरूद्ध मारपीट एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं।)
इसी प्रकार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा विस्फोटक अधिनियम / अवैध पटाखों संबंधी प्रकरणों के पूर्व के अपराधियों के निवास स्थानों / दुकानों पर सघन चैकिंग की जाकर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी संकलित की गई एवं उनसे पूछताछ उपरांत उन्हें हिदायत दी गई कि यदि पुनः अवैध पटाखा निर्माण/क्रय-विक्रय संबंधी अपराध में संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जावेगी।उक्त विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर विस्फोटक अधिनियम संबंधी प्रकरणों में पूर्व के अपराधियों की सतत चैकिंग संबंधी कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही पटाखों के गोदामों आदि पर भी चैकिंग की जावेगी।
बाइट…..डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर, ASP मुरैना ।