Friday, March 14, 2025
HomeBreaking Newsयस बैंक के संकट से बाजार में कोहराम, 25% गिरे शेयर, सेंसेक्स...

यस बैंक के संकट से बाजार में कोहराम, 25% गिरे शेयर, सेंसेक्स 1400 अंक नीचे – Share market today down yes bank bse nse rise fall sensex nifty tutd

  • कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर हावी
  • सेंसेक्स 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला
  • थोड़ी ही देर में बीएसई सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया
  • यस बैंक के शेयर 25 फीसदी तक टूटकर 27.65 रुपये पर

कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया. यस बैंक के शेयर 25 फीसदी तक टूटकर 27.65 रुपये पर चले गए.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला. सिर्फ 74 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 802 शेयरों में गिरावट आई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, आरआईएल औरआईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे.

yes-bank-chart_030620094640.jpg

क्या है यस बैंक का संकट

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें: Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे ग्राहक

इसकी वजह से देश भर के यस बैंक ग्राहकों में डर कायम हो गया है और गुरुवार रात कई शहरों में यस बैंक के एटीएम में ग्राहकों की कतारें देखी गईं.

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने संकटग्रस्त यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक रूप से (in principle) मंजूरी दे दी है. यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की हिस्‍सेदारी होगी. गुरुवार को ऐसी खबर आने के बाद यस बैंक के शेयर करीब 26 फीसदी की उछाल के साथ 37 रुपये पर पहुंच गए थे.

चीन के बाहर कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जाने से दुनिया भर के शेयर बाजारों मेंघबराहट बढ़ी है. शुक्रवार को एश‍ियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई.

सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स की हालत

sensex-9-50_030620095257.jpg

ये भी पढ़ें: 50 हजार निकासी की सीमा के बाद यस बैंक के ATM में आधी रात को मची मारामारी, पुलिस अलर्ट

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार

मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 38,604.25 पर खुला था, लेकिन बाद में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और अंत में सेंसेक्स 61. 13 अंक की मजबूती के साथ 38,409.48 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 11,306 पर खुला और अंत में निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 11,269 पर बंद हुआ.

गुरुवार को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. दोपहर 12.19 बजे तक सेंसेक्स 38880 तक पहुंच गया था. इस तरह सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर के मुकाबले करीब 276 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 479 अंकों तक टूटा. सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर 38,880 और सबसे निचला स्तर 38401 था.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k