Saturday, December 28, 2024
HomestatesUttar Pradeshयूपी: सीएम आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गोंडा...

यूपी: सीएम आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गोंडा में गिरफ्तार – up cm yogi residence bomb threat police arrested gonda accused

  • सीएम आवास को बम से उड़ाने की दी थी धमकी
  • धमकी के बाद इलाके की बढ़ाई गई थी सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गोंडा जिले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले पर पूरी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेगी.

दरअसल 12 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ये धमकी कॉल सेंटर पर दी गई थी. प्रशासन ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी थी.

पुलिस धमकी मिलने के बाद से ही पूरे मामले की जांच में जुटी थी. आरोपियों को तलाशने का काम यूपी पुलिस कर रही थी, जिसमें रविवार को कामयाबी मिली और गोंडा से आरोपियों को धर दबोचा गया.

इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी देने के आरोप में एक युवक की मुंबई से गिरफ्तारी की गई थी. युवक का नाम कामरान है, उसे महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

UP: मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

पहले भी मिल चुकी है धमकी

कामरान की गिरफ्तारी के बाद भी सीएम योगी को एक धमकी मिली थी. धमकी यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर दी गई थी. धमकी में कहा गया था कि मुंबई से गिरफ्तार शख्स को छोड़ दिया जाए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहा जाए.

कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक नई धमकी मिली थी, जिसमें मुंबई से गिरफ्तार किए गए युवक को छोड़ देने के लिए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया.

UP के CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी

सीएम योगी को बम धमाके में मारने की दी थी धमकी

दरअसल आरोपी युवक ने 22 मई को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में काम करने वाली सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर फोन कर धमकी दी थी कि वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम धमाके में मार देगा. इस धमकी भरी कॉल को लेकर गोमती नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100