- लॉकडाउन के बीच 12 मई से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेन
- यात्रियों को देना होगा राजधानी जितना किराया
- किराये के हिसाब से नहीं मिलेंगी पहले जैसी सुविधाएं
लॉकडाउन के बीच राहत देते हुये रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. ये 15 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 मई से चलेंगी, जिनमें आम यात्री सफर कर सकेंगे और अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. हालांकि, इन स्पेशल ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस जितना किराया देकर भी वैसी सुविधाएं नहीं मिल पायेंगी.
नई दिल्ली से निकलने वाली ये ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जायेंगी. यानी देश के सभी हिस्सों को जोड़ने की कोशिश की गई है. ये सभी एयर कंडीशन ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलाई गयी हैं और किराया भी राजधानी जितना ही रखा गया है. इसके बावजूद यात्रियों को राजधानी जैसी सुविधायें नहीं मिल पायेंगी.
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से श्रमिक ट्रेनों के एक कोच में 72 की जगह 54 यात्रियों को इजाजत दी गई थी. लेकिन इन ट्रेनों में पूरे कोच भरे जायेंगे. साथ ही किराये में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जायेगी. राजधानी ट्रेन की तरह ही इनके भी बहुत कम स्टॉप होंगे.
इसके अलावा कोच के अंदर यात्रियों को कंबल और चादर भी नहीं दिये जायेंगे. साथ ही कोच का टेंपरेचर भी पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा रखा जायेगा ताकि स्वच्छ हवा ज्यादा उपलब्ध हो सके. साफ हवा उपलब्ध कराने की कोशिश रेलवे की तरफ से की गई है लेकिन साफ खाना और पानी को ध्यान में रखते हुये पैंट्री कार की जो सुविधा शुरू की गई थी, वो इन ट्रेनों में नहीं मिलेगी. पूरी यात्रा के दौरान IRCTC के बेस किचन से ही खाना उपलब्ध कराया जायेगा.
दरअसल, ये तमाम फैसले एहतियात के तौर पर लिये गये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुये बिस्तर न देने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिये रेलवे ने पिछले साल AC पैंट्री कार की शुरुआत की थी. इंडक्शन कुकिंग, वॉटर कूलर, वॉटर ब्वायलर, वॉटर प्योरिफायर, डीप फ्रीजर से युक्त इस AC पैंट्री कार की सुविधा यात्रियों को साफ और अच्छी क्वालिटी का खाना मुहैया कराने के मकसद से शुरू की गई थी.