राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से खाली सीट पर उपचुनाव में भाजपा ने डॉ दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया था । उपचुनाव में एक मात्र डॉ शर्मा का नामांकन दाखिल हुआ। शुक्रवार को नामांकन वापिसी के अंतिम समय तीन बजे निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने डॉ शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । विधानमंडल भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचन अधिकारी दुबे ने डॉ दिनेश शर्मा की राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। आप को बता दें कि डॉ शर्मा वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल 30जनवरी 2027तक है। डा शर्मा अब परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा देंगे। उनकी सीट पर फिर उपचुनाव होगा।