- जेडीएस ने पूर्व PM देवगौड़ा और कांग्रेस ने खड़गे को बनाया उम्मीदवार
- कर्नाटक की 4 सीटों के राज्यसभा सदस्य 25 जून को हो रहे हैं सेवानिवृत्त
राज्यसभा चुनाव में कर्नाटक से पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कुल 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने थे. बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के सचिव और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एम. के. विशालाक्षी ने जेडीएस से एच. डी. देवगौड़ा और कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन को वैध घोषित किया.
विशालाक्षी ने भारतीय जनता पार्टी से इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती के नामांकन को भी वैध पाया है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी संगमेश चिक्कानारागुंडा के नामांकन को जांच के बाद रिजेक्ट कर दिया गया है. अब चुनाव मैदान में कुल चार प्रत्याशी बचे हैं. लिहाजा चुनाव निर्विरोध होंगे. इसके लिए वोटिंग की भी जरूरत नहीं होगी.
इससे पहले मंगलवार को जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान देवगौड़ा के दूसरे बेटे और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना और तीसरे बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक BJP को झटका, आलाकमान ने येदियुरप्पा के सुझाव के उलट उतारे राज्यसभा उम्मीदवार
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 17 राज्यों से 55 राज्यसभा सीटों को भरने के लिए 6 मार्च को एक अधिसूचना जारी की थी और 26 मार्च को चुनाव कराने का ऐलान किया था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इसको टालना पड़ा था. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने 19 जून को राज्यसभा चुनाव कराने का ऐलान किया. कर्नाटक की चार सीटों के राज्यसभा सदस्य 25 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी तेज, CM आवास पर MLA की बैठक