सौरभ तिवारी/बिलासपुरः 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है. प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे. तो वहीं, इस दिव्य अवसर को लेकर पूरे देश और दुनिया में उत्साह है. राम मंदिर दर्शन करने के लिए लाखों-करोड़ों लोग अयोध्या पहुंचेंगे. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग अयोध्या राम मंदिर देखने के लिए आएंगे. इसे लेकर सैलानियों के लिए अयोध्या में यूपी सरकार द्वारा खास तैयारियां की गई हैं. तो हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो कैसे पहुंच सकते हैं. हमने ‘न्यू एरा हॉलीडे’ के प्रोपराइटर दिलजीत सिंह चावला से बातचीत की उन्होंने हमें रूट प्लान के बारे में बताया.
बाय रोड (अपनी गाड़ी से): बिलासपुर से अयोध्या की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है. आप इस सफर के लिए बिलासपुर से रतनपुर, अमरकंटक, अनुपपुर, शहडोल, रीवा, और प्रयागराज होते हुए जा सकते हैं. इस यात्रा के दौरान लगभग 15-16 घंटे की ड्राइव करनी पड़ेगी, रास्ते में लगभग 500 रुपए का टोल देना पड़ेगा.
रेल मार्ग (ट्रेन से): आप उसलापुर स्टेशन से दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या जंक्शन जा सकते हैं. यह ट्रेन रात 11:10 बजे उसलापुर से चलती है और अगले दिन दोपहर 4 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी, यह ट्रेन हफ्ते में एक बार, गुरुवार को चलती है.
वायु मार्ग से (फ्लाइट से): अभी अयोध्या एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ है, लेकिन यह 30 दिसंबर को शुरू होगा. इससे पहले, यदि फ्लाइट से जाना है, तो रायपुर से लखनऊ की फ्लाइट ले सकते हैं जिसका करीब 8000 रुपये का खर्च होगा. उसके बाद, लखनऊ से आपको अयोध्या के लिए कैब लेनी होगी, जिसका किराया लगभग 3000 रुपये होगा.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18, Religion
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 17:50 IST
Source link