इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने की समझाइश भी दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के चौक-चौराहों में निगम (Nagar Nigam) की टीम चालन काट रही है.
राजधानी के चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ नगर निगम की भी टीम तैनात है जो लोगों पर माक्स नहीं पहनने पर 100 रुपए का चालान कर रही है. कार्रवाई के बाद नियम तोड़ने वालों को पहनने के लिए मास्क नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है. आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में बगैर मास्क के घर से निकलने वालों पर चलानी कार्रवाई करने की बात कही गई है, जिसके बाद अब निगम की टीम चालान काट रही है.
बिना मास्क घर से निकलने पर होगी कार्रवाई
सरकार के निर्देश के बाद हालांकि ज्यादातर लोग इस नियम का पालन कर रहे हैं और दूसरों के साथ खुद की सुरक्षा के लिए भी मास्क पहन रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. राजधानी के भगत सिंह चौक में कार्रवाई करती नगर निगम के टीम के कर्मचारियों ने बताया कि लोगों को समझाइश भी दी जा रही है. साथ ही साथ उन्हें तुरंत मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
कृषि वैज्ञानिक का CM भूपेश बघेल को पत्र, किसानों को मजबूत करने दिए ये 10 सुझाव
लॉकडाउन में बड़ी वारदात, रायपुर में किराए के घर से मिली युवक की लाश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 4:53 PM IST