- हाल ही में आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया
- गाजी हैदर ने संभाली कश्मीर में हिजबुल की कमान
- सुरक्षा बलों के निशाने पर आए मोस्ट वॉन्टेड आतंकी
जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर समेत 8 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की शुरुआत की है. इसी ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया. पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से उस घर को ही उड़ा दिया था, जिसमें रियाज नायकू छिपा हुआ था. अब सुरक्षा बलों ने ऐसे दस आतंकियों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के नए चीफ कमांडर गाजी हैदर का नाम टॉप पर है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर रियाज नायकू का खात्मा करने के बाद ये लिस्ट बनाई है. सुरक्षा बलों की इस लिस्ट में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के उन आतंकियों के नाम शामिल हैं, जो अब मोस्ट वॉन्टेड हैं. भारतीय सुरक्षा बल इन आतंकियों का सफाया करने के लिए कमर कस चुके हैं.
1. हिजबुल चीफ कमांडर गाजी हैदर उर्फ डॉक्टर सैफुल्लाह उर्फ डॉक्टर साहब. कोड नाम- गाजी हैदर. 8 अक्टूबर 2014 को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ.
2. मो. अशरफ खान. कोड नाम- अशरफ मौलवी उर्फ मंसूर-उल-इस्लाम. 9 सितंबर 2016 को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ.
3. जुनैद सहरी, हिजबुल मुजाहिदीन में सक्रीय.
4. मो. अब्बास शेख. कोड नाम- तौराबी मौलवी. 3 मार्च 2015 से हिजबुल मुजाहिदीन में सक्रीय.
5. जाहिद जरगर, 2014 से जैश-ए-मोहम्मद में सक्रीय.
6. शकूर, 2015 से लश्कर-ए-तैयबा में सक्रीय.
7. फैसल भाई, 2015 से जैश-ए-मोहम्मद में सक्रीय.
8. शिराज अल लोन, कोड नाम- मौलवी. 30 सितंबर 2016 से सक्रीय.
9.सलीम पारे, जैश-ए-मोहम्मद में सक्रीय.
10. औवेस मलिक, लश्कर-ए-तैयबा में सक्रीय.