रीवा जिले में इन दिनों नशीली कफ़ शिरप कोरेक्स की बिक्री जोड़ों पर महिलाओं के साथ साथ ही छोटे छोटे बच्चे भी इस धंधे में लगे हुए है। पुलिस के लगातार कार्यवाही के बावजूद भी यह धंधा जोड़ों पर है नशीली कफ़ शिरप की बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमे वो खुलेआम इसे बिक्री करते नजर आ रहे है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है और जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले में महिलाओं और छोटे बच्चों द्वारा कोरेक्स बेचे जाने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला दो युवतियां और एक बच्ची किस तरह से कोरेक्स को बेच रही है वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले का बताया जा रहा है। कबाड़ी मोहल्ला अवैध नशे के कारोबार का गढ़ है जहां पर कोरेक्स और गांजे की बिक्री खुलेआम की जाती है। समय समय पर पुलिस कार्यवाही भी करती है लेकिन उसके बाद भी इस धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया है और बच्चों से कोरेक्स बिकवाने वाली महिला और संबंधित विषय में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
बाइट: विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक