Sunday, January 5, 2025
HomestatesUttar Pradeshरोज वैली घोटाला: KKR के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़...

रोज वैली घोटाला: KKR के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त – Rose valley scam properties of kolkata night riders attached by ed

  • रोज वैली स्कैम मामले पर ED की बड़ी कार्रवाई
  • 70.1 करोड़ मूल्य की संपत्तियां की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट से जुड़ी रोज वैली पोंजी स्कीम मामले में 70.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जांच एजेंसी ने अस्थायी रूप से विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों से संबंधित चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है, जिन्हें रोज वैली ग्रुप और संबंधित संस्थाओं से फंड मिला है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनकी कीमत 70.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इंडिया टुडे टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक संलग्न संपत्तियों में मैसर्स मल्टीपल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, कोलकाता, मैसर्स नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आदि के बैंक खाते शामिल हैं, जिसमें 16.20 करोड़ रुपये और 24 एकड़ ज़मीन जायदाद की संपत्तियों  का भी जिक्र है.

अचल संपत्तियों में रामनगर और महिषदल, पश्चिम बंगाल के पुरवा मेदिनीपुर, दिलकप चेम्बर्स, मुंबई में स्थित फ्लैट, ज्योति बसु नगर, न्यू टाउन, कोलकाता में एक एकड़ और रोज वैली ग्रुप के वीआईपी रोड पर एक होटल शामिल हैं.

ईडी ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कंपनियों और रोज वैली समूह के खिलाफ दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर पीएमएलए के तहत अपनी जांच शुरू की थी. चार्जशीट के मुताबिक रोज़ वैली समूह की कंपनियां अवैध रूप से और धोखाधड़ी से जनता से जमा धन को अपने निवेश पर उच्च रिटर्न का झूठा वादा करके ठगने के इरादे से जमा कर रही थीं.

ईडी ने कहा कि पीएमएलए के तहत जांच से पता चला है कि कंपनियों के रोज वैली समूह ने जमाकर्ताओं को उच्च रिटर्न के झूठे वादे और अपनी जमा राशि पर ब्याज का लालच देकर पूरे भारत में 17,520 करोड़ रुपये से अधिक रकम इकट्ठा किया. इसमें से 10,850 करोड़ रुपये की राशि वापस कर दी गई थी. शेष 6,670 करोड़ अभी भी नहीं नहीं दिया गया है.

जांच एजेंसी के मुताबिक कंपनी ने धोखाधड़ी के माध्यम से राशि निकाली और जमा की और कोई वास्तविक व्यवसाय नहीं किया जो इस राशि को चुका सके.

इससे पहले ईडी ने पीएमएलए के तहत संपत्तियों की पहचान की थी जिनकी कीमत 4,680 करोड़ रुपये के करीब थी. इसमें कई शानदार रिसॉर्ट, होटल, वाहन, फ्लैट, भूमि, सोना, आभूषण आदि शामिल हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100