Tuesday, February 4, 2025
HomestatesChhattisgarhरोड जोन मुंबई से बालोद पहुंचा 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव,...

रोड जोन मुंबई से बालोद पहुंचा 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 60, 23 year boy from corona red zone mumbai came balod found corona positive covid 19 test total infected pateient 60 | balod – News in Hindi

रेड जोन मुंबई से बालोद पहुंचा 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 60

एम्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है. (Demo Pic)

संक्रमित युवक महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में मजदूरी का काम करता था. युवक और उसके 3 साथी 11 मई को देश के रेड जोन मुंबई से आये थे. फिर इन्हें बालोद में क्वारंटाइन किया गया था.

बालोद.  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले से कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है. 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) मिला है. युवक को रायपुर एम्स (AIIMS, Raipur) ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक संक्रमित युवक मुंबई से लौटा था. इसके बाद युवक को क्वारंटाइन किया गया. रैपिड टेस्ट (Rapid Test) में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. फिर सैंपल को रायपुर एम्स भेजा गया था. अब जांच में कोरोना की पुष्टि की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी एम्स ने अपने ट्वीट हैंडल में भी दी है.

कोरोना मरीज मिलने के बाद अब बालोद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. एहतियात के तौर पर कई इलाकों को सील किया गया है. प्रशासनिक अमले ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाकर अब आने-जाने वालों पर भी नजर रख रही है. वहीं संक्रमित युवक के साथ मौजूद लोगों का भी सैंपल लिया गया. रैपिड टेस्ट में कुछ लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं.

 ट्रैवल हिस्ट्र खंगाल रहा प्रशसान

बालोद के एक गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर से 23 साल के युवक काे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. युवक के साथ रह रहे 3 युवकों के अलावा संक्रमित के परिवार और आसपास के ग्रामीण इलाकों से 5 लोगों को देर रात तकरीबन 3 बजे बालोद कोविड-19 अस्पताल लाया गया. सभी का रैपिड टेस्ट के बाद सैंपल रायपुर एम्स भेजा जा रहा है. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों को सील कर दिया है. अब संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में लोगों की भी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

मजदूरी करने गया था युवक

बता दें कि संक्रमित युवक महाराष्ट्र के मुंबई में मजदूरी का काम करता था. युवक और उसके 3 साथी 11 मई को देश के रेड जोन मुंबई से आये थे. फिर इन्हें बालोद में क्वारंटाइन किया गया था. टेस्ट के बाद युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. अब युवक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. कोरोना का पहले मामला मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. अब क्वारंटाइन सेंटर्स में मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है. अब प्रशासन किसी भी तरह की चूक से बचने सभी वालंटियर्स और गांवों के सरपंच-सचिवों को भी सतर्क रहने अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बालोद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 9:10 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100
slot depo 10k