ललितपुर। बुन्देलखण्ड के ललितपुर जनपद की पाली तहसील अंतर्गत सबसे पिछड़ा गांव बालाबेहट की बहू मालती राय भोपाल की मेयर पद पर चुनी गई हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां पार्टी पदाधिकारी, परिजनों व क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। तो वहीं उनके गांव बालाबेहट में भी लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे से गांव की बहू भोपाल की मेयर चुनी गई। यह उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेयर पद पर उनके चुने जाने से ना केवल क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है बल्कि उनकी गांव के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मिली है। बताया गया कि मालती राय गरीब व कृषक परिवार में ब्याही गई थी, इसके कुछ वर्ष बाद पति के साथ भोपाल में शिफ्ट हो गई थी। वहीं पर शिक्षा व कल्याण की दिशा में सतत कार्य करने के पश्चात उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की । बताया गया कि उनका परिवार मूलता ललितपुर जिले के बालाबेहट निवासी है। उनके पति मुन्ना लाल राय के परिवार में खेती होती थी और साधारण और गरीब रहा। इस मौके पर ग्राम वासियों ने उनके घर पर पहुंचकर परिजनों को बधाई प्रेषित की और मिठाई खिलाई ।